अमरावतीमहाराष्ट्र

रत्नाबाई राठी हाईस्कूल ने सफलता की परंपरा कायम रखी

दर्यापुर/दि. 31– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित रत्नाबाई राठी हाईस्कूल दर्यापुर का 10 वीं का नतीजा 84.60 प्रतिशत रहा. शाला से प्रावीण्य श्रेणी में 19 विद्यार्थी और प्रथम श्रेणी में 42 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. सलोनी विलास फाटे 93.20 प्रतिशत अंक लेकर शाला में अव्वल आई है. जबकि श्रेया ओंकार आठवले 92 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और मानसी गोपालकृष्ण चनगोडे 88.60 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर आई है.

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी व सफल विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य केशवराव गावंडे तथा शाला समिति सदस्य रामचंद्र शेलके, भारती काले, डॉ. वसंतराव टाले, प्रल्हादराव मुले, विनायकराव होले, भाऊराव खांडे, मधुकरराव टाले, मुख्याध्यापक हेमंत शेंडे, पर्यवेक्षक हेमंत रेचे, शिक्षक प्रतिनिधि विलास मुले, शिक्षक राहुल महाजन, विनोद मेश्राम, श्रीमती मालवे सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button