अमरावती

महंगाई के खिलाफ रायुकां का आंदोलन

50 खोके एकदम ओके के नारे

अमरावती -/दि.3  महंगाई से परेशान जनता को कोई राहत नहीं देने वाली केंद्र सरकार का राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में निषेध किया. जमकर नारेबाजी की. लोग महंगाई में झुलसने लगे हैं, जबकि सत्ताधारी मोटी चमडी के हो जाने का आरोप राष्ट्रवादी के युवा कार्यकर्ताओं ने लगाया. जिलाधिकारी को निवेदन सौंपने से पहले 50 खोके एकदम ओके के नारे बुलंद किये गये. आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश कार्याध्यक्ष निखिल ठाकरे, जिलाध्यक्ष डॉ. सुशिल गावंडे, विद्यार्थी अध्यक्ष आकाश हिवसे, शहराध्यक्ष रुतुराज राउत ने किया. सर्वश्री अनिकेत मेश्राम, हेमंत बोबडे, अक्षय पलसकर,अनुप गावंडे, अभिषेक बोके, संकेत बोके, राहुल वाघ, श्रवण लुंगे, निखिल पुनसे, आकाश थोरात, वैभव तिलके, अभिजित कांबले, मोहिन खान, फिरोज खान, प्रथमेश ठाकरे, भूषण मोहोड, गौतम बागेडे, प्रतिक भोकरे, द्बिग्विजय गायगोले, अक्षय महल्ले, सागर इंगले आदि शामिल हुए.

Back to top button