
* राजनीति में मचा हडकंप
मुंबई /दि.14– महायुति की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को केन्द्र में कोई मंत्री पद नहीं मिला. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस को सफलता नहीं मिल पायी और केवल एक सीट पर उन्हें जीत मिली थी. राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ही एकमात्र निर्वाचित हुए थे. इस चुनाव में अजीत पवार की पत्नी सुमित्रा पवार की हार हुई थी. उस समय महाराष्ट्र में महायुति को भी बडा झटका लगा था. केन्द्र में सरकार स्थापित होने पर अजीत पवार की पार्टी को कोई भी मंत्री पद नहीं मिला. लेकिन अजीत पवार मंत्री पद के लिए इच्छुक थे. इसी पृष्ठभूमि पर ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया है.
अजीत पवार को केन्द्र में मंत्री पद नहीं है, क्योंकि केन्द्र में फार्मूला निश्चित हुआ था कि 6 सांसदों के पीछे एक मंत्री पद मिलेगा. प्रफुल पटेल अथवा अजीत पवार गुट से कहा गया है कि शरद पवार के पांच सांसद लेकर आइए फिर तुम्हे मंत्री पद देंगे. शरद पवार ने 84 वर्ष की उम्र में कडी मेहनत कर अपने उम्मीदवार निर्वाचित किए. अब यह पार्टी फोडी जा रही है. लेकिन पार्टी फोडनेवाले को शर्म आनी चाहिए. वे यदि पार्टी छोडकर जाने का काम करते तो बालासाहेब ठाकरे और उध्दव ठाकरे से नजर मिलाने का साहस न रहता और बेशरम होकर मिलने नहीं पहुंचता. क्योंकि पाप करने पर मेरा दिल ही मुझे खाता. शरद पवार के सभी सांसद बंगले पर दिखाई दिए, ऐसा संजय राउत ने कहा है. जो कोई भी पार्टी छोडकर जाने का विचार करता होगा, वह शरद पवार से नहीं बल्कि महाराष्ट्र से बेईमानी कर रहा है. मध्यस्थी करने का प्रयास होगा और पार्टी फोडने का प्रयास होगा तो यह दो धारी तलवार है. यह ज्यादा समय टिकेगी,ऐसा नहीं लगता. ऐसा भी संजय राउत ने कहा.
* मुंबई सहित 14 मनपा की तैयारी शुरू
शिवसेना ने मुंबई सहित 14 मनपा की तैयारी शुरू की है. हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लडेंगे. तीन साल चुनाव नहीं हो पाए. मुंबई जैसे शहर को जनता द्बारा नियुक्त सरकार यानी मनपा और महापौर नहीं दिया गया.क्योंकि उन्हें हारने का डर था. विधानसभा चुनाव में वाम मार्ग से जीत प्राप्त की जा सकती है. यह बात पता चलने पर वह अब मनपा चुनाव लेने की तैयारी में है. मुंबई यह मराठी भाषियों की राजधानी है. यहां मराठी भाषी रहे और महाराष्ट्र में ही रहने के लिए हम अपनी जान की बाजी लगाकर चुनाव लडेंगे, ऐसा भी राउत ने कहा.