अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राउत निर्विरोध उपाध्यक्ष, वसीम ग्रंथालय सचिव

बार एसो. में अध्यक्ष पद हेतु त्रिकोणी मुकाबला

* 30 को 1331 वकील चुनेंगे नया अध्यक्ष
अमरावती/दि.26 – जिला वकील संघ में उपाध्यक्ष पद पर एड. एनडी राउत और ग्रंंथालय सचिव पद पर एड वसीम शेख निर्विरोध निर्वाचित हो गये. इस आशय की घोषणा चुनाव अधिकारी ने आज दोपहर नामांकन वापस लेने की अवधि बीतने के पश्चात की. एड राउत के फेवर में एड. आशीष लांडे और ग्रंथालय सचिव के पद हेतु एड शेख के फेवर में दोनों प्रत्याशी एड. प्रीति खंडारे और एड. मोहन किल्लेकर ेने नाम पीछे ले लिया. उसके पहले वकील संघ पदाधिकारियों और सभसदों के बीच विचार विमर्श हुआ. पिछली बार एक दिन के लिए उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए एड. राउत को इस बार निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया. हालांकि अध्यक्ष पद के लिए अब इस बार जिला बार एसो. के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे सकता है. जिला बार एसो. के चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर एड. उज्वल सोनोने तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर एड. बी. एस. ताजी, एड. अतुल काकडे, एड. पंकज तावरे, एड. मुकेश देशमुख, एड. भूषण कोकाटे, एड. सुधीर तायडे द्वारा जिम्मा संभाला जा रहा है.
अध्यक्ष पद के लिए एड. अतुल चुटके, एड. नंदकिशोर कलंत्री व एड. विश्वास काले, एक सचिव पद के लिए एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, एड. रमेश माली व एड. मोहन मोरे, इसके साथ ही 7 कार्यकारी सदस्य पदों के लिए 10 वकीलों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया है. जिनमें एड. सारिका भोंगडे, एड. साहू चिखले, एड. गजानन गायकवाड, एड. सूरज जामठे, एड. मनोज कांबले, एड. मनोज खंडारे, एड. सोनाली महात्मे, एड. निर्मल मांगल्य, एड. विक्रम सरवटकर एवं एड. पुरुषोत्तम वैद्य का समावेश है. 30 मार्च को जिला वकील संघ के प्रत्येक पद के लिए निश्चित तौर पर मतदान के जरिए चुनाव करवाया जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला वकील संघ के चुनाव की रेस में रहने वाले प्रत्येक इच्छूक दावेदार द्वारा अभी से ही मतदाता सदस्य रहने वाले वकीलों से संपर्क करते हुए अपना-अपना प्रचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button