अमरावतीमहाराष्ट्र

इर्विन चौक पर फूंका राउत का पुतला

अमरावती/दि.20– अंबा और एकवीरा माता की अंबानगरी में एक महिला सांसद के बारे में दर्जाहीन भाषा में टीका टिप्पणी कर अत्यंत गंभीर विष वमन करने के कारण गुस्साई महिलाओं ने आज दोपहर इर्विन चौक पर संजय राउत के पुतले पर पहले जूते चप्पल बरसाएं. फिर मुर्दाबाद के नारे लगाकर राउत का पुतला जलाया. राउत पर पुलिस कार्रवाई की मांग भी की.

Back to top button