अमरावती

मनपा उपायुक्त रवि पवार ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण

त्रिसूत्री नियमों का पालन करने का किया आहवान

  • उपस्थित डॉक्टरों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५मनपा उपायुक्त रवि पवार ने शुक्रवार को शहर के पीडीएमसी डेंटल कॉलेज, महेंद्र कॉलोनी, मसानगंज, नागपुरी गेट, भाजी बाजार, तखतमल होमियोपैथी, आयसोलेशन अस्पताल, राहुल नगर, सबनीस प्लॉट, दस्तुर नगर, मोदी अस्पताल बडनेरा स्थित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया.
मनपा अंतर्गत आनेवाले टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुगुट के नागरिकों को कोविशिल्ड का दूसरा डोज दिया जा रहा है. प्रत्येक केंद्र पर टोकन देकर टीकाकरण किया जा रहा है. किसी भी केंद्र पर शिकायत नहीं पायी गई इस पर उपायुक्त रवि पवार ने निरीक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्रों पर नियोजनबद्ध टीकाकरण करवाए जाने पर डॉक्टरों व कर्मचारियों की सराहना की. इस अवसर पर उपायुक्त पवार ने निरीक्षण कक्ष में उपस्थित नागरिकों से चर्चा भी की.
उपायुक्त पवार ने उपस्थित नागरिकों से नियमित सैनिटाइजर, मास्क का इस्तेमाल कर सुरक्षित अंतर बनाए रखने और खुद को सुरक्षित रखने का तथा त्रिसूत्री के नियमोें का पालन करने का आहवान किया. साथ ही केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दी. टीकाकरण केंद्र पर सुविधाओं का जायजा लिय और उपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस समय डॉ. नितिन रघुवंशी, डॉ. स्वाती कोचेे, डॉ. मेहरजबीन फिरदौस, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. पूर्णिमा उघडे, डॉ.माधवी वानखडे, डॉ. सायमा शेख, डॉ. शारदा टेकाडे, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. फिरोज खान, डॉ. राहुल माहुरे, विशाल मोटघरे, डॉ. गजानन चरलेवार, पीआरओ भूषण पूसतकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button