रवि राणा आश्वासन समिति के अध्यक्ष नियुक्त

* विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर, विधान परिषद सभापति राम शिंदे व उपसभापति निलम गोर्‍हे ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.20 – विधायक रवि राणा की आश्वासन समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद सभापति राम शिंदे और विधान परिषद उपसभापति डॉ. निलमताई गोर्‍हे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर उनका अभिनंदन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे, राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले, विलास आठवले, सचिन मेघना तलेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button