अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रवि राणा युवा स्वाभिमान के बडनेरा कैंडीडेट

4 अन्य सीटों पर भी आये थे 14 आवेदन

* महायुति में हो गई घोषणा
* अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे और कहाले का दावा
अमरावती /दि.22- युवा स्वाभिमान पार्टी वायएसपी के संसदीय कमिटी के पास बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रवि राणा का एकमात्र आवेदन प्राप्त हुआ एवं कमिटी ने उन्हें ही चौथी बार उम्मीदवारी दी जा रही है. चूंकि वायएसपी महायुति का घटक दल है. इसलिए महायुति में यह विधानसभा क्षेत्र वायएसपी को छोडा गया है. यह दावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर मिलिंद कहाले, राष्ट्रीय सचिव जयंत वानखडे, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, उपाध्यक्ष कमलकिशोर मालानी, सचिव विनोद जायलवाल, सहसचिव संजय मुनोत, सुखदेव तरडेजा और अन्य उपस्थित थे.
* अमरावती से 5, तिवसा से 4 आवेदन
कात्रे ने बताया कि, वायएसपी ने विधानसभा चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन मंगवाये थे. अमरावती से 5, तिवसा से 4, दर्यापुर के आरक्षित सीट से 3 और मेलघाट से 2 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की पाना निशानी की उम्मीदवारी चाही थी. इस बारे में महायुति से भी चर्चा की गई. महायुति से 5 स्थान वायएसपी ने चाहे थे.
* व्यक्तिगत कारण से छोडी पार्टी
युवा स्वाभिमान के प्रवक्ता जीतू दुधाने द्वारा पार्टी का त्याग करने के बारे में प्रश्न पूछने पर नीलकंठ कात्रे ने दावा किया कि, प्रवक्ता ने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोडी है. हम लोग इस समय केवल और केवल विधानसभा चुनाव पर लक्ष्य केंद्रीत किये हुए हैं.
* भाजपा का मिला भरपूर साथ
प्रश्नों के उत्तर में वायएसपी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा को भारतीय जनता पार्टी सहित महायुति के सभी घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का जोरदार साथ-समर्थन मिला. जिसकी बदौलत श्रीमती राणा ने 5 लाख 10 हजार के करीब वोट प्राप्त किये. नीलकंठराव ने मान्य किया कि, महायुति में भाजपा ही बडे भाई की भूमिका में है. भाजपा चाहेगी, वह जिले और राज्य में होगा. पत्रकार परिषद में सर्वश्री सत्येंद्रसिंह लोटे, शिवदास घुले, हरीश चरपे, सुखदेव तरडेजा, नाना आमले, प्रा. अमोल मिलके, गणेशदास गायकवाड, बालू इंगोले पाटिल, सुमती ढोके, प्रेमा लव्हाले आदि की उपस्थिति रही.

 

 

 

Related Articles

Back to top button