रवि राणा ने कुष्ठरोगी, नेत्रहिन, दिव्यांग व मतिमंदो के साथ मनाई दिवाली
हर वर्ष के मुताबिक हजारों वंचितो का लिया आशीर्वाद
* उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने भी फोन पर दी शुभेच्छा
* तीन सिलेंडर व वेतन में बढोतरी करने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.2– भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, रिपाइं आठवले, पीरिपा कवाडे, लहूजी शक्ति सेना, शेतकरी संगठना महायुति युवा स्वाभिमान के उम्मीदवार रवि राणा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारो नेत्रहिन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी और मतिमंद के साथ दिवाली मनाई है.
राणा दंपति के गंगा-सावित्री निवासस्थान पर सुबह 9 बजे हजारों नेत्रहिन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी और मतिमंद इकठ्ठा हुए. रवि राणा ने सर्वप्रथम सभी का आशीर्वाद लेकर उन्हें दिवाली की स्नेहील भेंट देकर उन्हें शुभेच्छा दी. पूर्व सांसद नवनीत राणा इस अवसर पर उपस्थित थी. उनके साथ संवाद करते हुए राणा दंपति की आंखे भर आई. उन्होंने कहा कि, वे वंचित घटकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है. महायुति का शासन जल्द सभी दिव्यांगो का वेतन बढानेवाला है. सांसद के रुप में नवनीत राणा ने लोकसभा में अपनी आवाज बुलंद करते हुए महाराष्ट्र के सभी दिव्यांगो के वेतन में बढोतरी करने में सफलता प्राप्त की थी. हर वर्ष विधायक रवि राणा के प्रयासो से हजारो नेत्रहिन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी और मतिमंद के साथ दीपावली पर्व मनाया जाता है.
* दिव्यांगो को तीन सिलेंडर देने सकारात्मक – फडणवीस
अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नेत्रहिन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी व मतिमंदो के साथ रवि राणा के फोन पर बातचीत करते हुए दिवाली की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, जल्द ही दिव्यांगो को निशुल्क तीन सिलेंडर देने का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही संपूर्ण महाराष्ट्र में दिव्यांगो को प्रतिमाह वेतन में बढोतरी की जाएगी. राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से आयोजित इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम में जयंत वानखडे कस्तुरे काका, पूर्व नगरसेविका सुमतीताई ढोके, सुखदेव तरडेजा, देवकर, मकसूदभाई, मनीष गवई, राजेश कोरडे सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.