अमरावतीमहाराष्ट्र

रवि राणा के पास 7 करोड की संपत्ति

पुसला, भानखेडा में 3 हेक्टेयर खेती

अमरावती/दि.31– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के तीन बार के विधायक रवि राणा चौथी बार मैदान में उतरे हैं. उन्होंने मंगलवार को बडे लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन दायर किया. पर्चे के साथ जोडे गए प्रतिज्ञापत्र के अनुसार विधायक राणा 7 करोड 80 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति के धनी है. राणा की मौजा पुसला में 1 हेक्टेयर, भानखेडा में 2 हेक्टेयर खेती है. बेनोडा में दो फ्लैट उनके नाम हैं. इन सभी का मुल्य करीब सवा करोड आंका गया है.
पत्नी नवनीत अधिक पैसे वाली
विधायक राणा की पत्नी नवनीत राणा के पास 19 करोड 70 लाख की संपत्ति है. स्पष्ट है कि पत्नी नवनीत विधायक राणा से अधिक धनी है. रवि राणा के पास 3 लाख 95 हजार 220 रुपये और नवनीत के पास 4 लाख 10 हजार रुपये नकद है. राणा के दस्तूर नगर एसबीआई खाते में 14 लाख 31 हजार, मुंबई एसबीईआई के खाते में 19 लाख 13 हजार और पीएनबी बैंक मुंबई में 6 लाख 25 हजार जमा है. राणा के पास 14 और 40 लाख की दो कारें है. विधायक राणा केवल 78 ग्राम सोना धारण किए है. पत्नी नवनीत के पास 55 लाख की फोर विलर है. उसी प्रकार सांसद रही नवनीत के पास पौन किलो से अधिक सोने के जेवर हैं. शपथ पत्र में कहा गया कि रेट बढने के कारण उनकी संपदा में बढोत्तरी दिखाई दे रही है. 2019 की तुलना में विधायक राणा की संपत्ति 6 करोड 20 लाख रुपये बढी है.
रवि राणा पर कार लोन के अलावा राणा लैंड डेवलपर्स के 40 लाख , हरमन फिनोकेन के 2 करोड, ज्योति सेल्स के 21 लाख और अन्य 2 करोड 98 लाख रुपये का कुल कर्ज है. नवनीत राणा के पीएनबी मुंबई में 1 करोड 61 लाख, एचडीएफसी मुंबई में 3 लाख 35 हजार रुपये, एसबीआई दस्तूर नगर में 15 लाख 88 हजार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 15 लाख 95 हजार की एफडी है. उसी प्रकार 7 करोड 22 लाख का कर्जा है.

Related Articles

Back to top button