अमरावती

रवि राणा ने सभी तालाबों के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया

अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अमरावती/दि.28– गुरूवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी से गणेश विसर्जन शुरू हो रहा है. इसी के मद्देनजर विधायक रवि राणा ने बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब, बडनेरा नई बस्ती के झिरी तालाब का सूक्ष्म निरीक्षण किया, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, निगमायुक्त देवीदास पवार और संबंधित अधिकारियों के साथ विधायक रवि राणा ने इन सभी तालाबों में गणेश विसर्जन पर कोई दुर्घटना ना हो, इस दिशा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस समय उन्होंने अधिकारियों को सभी तालाबों के पास तैराको को तैनात करने के निर्देश दिए ताकि गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी तरह का कोई हादसा न हो पाए.
* बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें
इसी तरह अमरावती शहर और ग्रामीण से जहां- जहां गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गई है. वहां के सभी तालाब और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कई प्रबंध करने के निर्देश देते हुए विधायक रवि राणा ने पुलिस अधिकारियों और महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष विसर्जन स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. विशेषत: तालाब के आसपास बच्चों की सुरक्षा को लेकर ध्यान देने की सूचना दी. विसर्जन स्थल के सभी मार्गो पर किसी तरह की कोई ट्रैफिक जाम की समस्या निर्माण ना हो, इस दिशा में भी विधायक रवि राणा ने पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी को विसर्जन स्थल की सभी मांगों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड को तैनात करने की सूचना दी. विधायक निर्वाचन क्षेत्र के सभी भक्तजनों को शुभेच्छाएं देते हुए गणेश विसर्जन पर सार्वजनिक तालाबों में गणपति बाप्पा को विदाई देते समय सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की.

Related Articles

Back to top button