अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रवि राणा की पालकमंत्री से गुहार

गांधी आश्रम के अग्नि पीडितों की करें सहायता

अमरावती/ दि. 9 –विधायक रवि राणा ने गत रात गांधी आश्रम में गैस सिलेंडर विस्फोट पश्चात लगी भीषण आग के पीडितों की मदद करने का अनुरोध पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से किया. विधायक राणा ने पालकमंत्री को निवेदन देकर तीन घरों के लोगों का लाखों रूपए का नुकसान होने की तरफ ध्यान दिलाकर सागर चांदेकर, मीरा नागोराव दिहाडे और मनोरमा रामकृष्ण फूले को 10 लाख रूपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया. खबर है कि पालकमंत्री ने तीनों परिवारों को आर्थिक मदद करने के निर्देश जिलाधिकारी को दे दिए हैं. गत रात प्रसिध्द गडगडेश्वर मंदिर के पास हुए भीषण अग्निकांड में उपरोक्त परिवारों का बडा नुकसान हो गया था. ऐसें में विधायक राणा उनकी सहायतार्थ शासन से अनुरोध किया.

 

Back to top button