अमरावती

जरूरतमंद छात्रा को रवि राणा ने साइकिल प्रदान की

दशहरे पर्व पर रवि राणा का सराहनीय कार्य

अमरावती/दि.7 – विधायक रवि राणा ने दशहरा व धम्मचक्र दिन के पावन पर्व पर एक होनहार जरूरतमंद छात्रा हर्षदा राजकुमार शेंडे जो सैनिक नगर निवासी है तथा नूतन कन्या महाविद्यालय में 11 वीं कक्षा में शिक्षारत है, को साइकिल भेट दी.
उल्लेखनीय है कि इस छात्रा के माता-पिता मजदूरी करते है और शिक्षा के लिए यह छात्रा रोजाना 5-7 किलोमीटर पैदल आना जाना करती थी. इस बात की जानकारी होते ही रवि राणा ने अविलंब इस छात्रा को नई साइकिल देने का निर्णय लिया था. रवि राणा के इस समाजपयोगी कार्य के लिए उनकी सराहना की गई. रवि राणा ने समस्त नागरिको को विजयादशमी और धम्मचक्र प्रवर्तन दिन की शुभकामनाएं दी.

Back to top button