अमरावतीमहाराष्ट्र

रवि राणा जनसेवा के रुप में मनाएंगे अपना जन्मदिन

सांस्कृतिक भवन में 28 को सुबह भव्य रक्तदान शिविर

* नि:शुल्क पीआर कार्ड का वितरण
* प्रत्येक रक्तदाता को ब्ल्यूटूथ हेडफोन, सम्मानचिन्ह व प्रशस्तीपत्र
अमरावती/दि.23– आगामी 28 अप्रैल को विधायक रवि राणा अपना जन्मदिन जनसेवा दिवस के रुप में मनाने वाले है. इस अवसर पर मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर तथा नि:शुल्क महास्वास्थ्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें रक्तदान करने वालों को ब्ल्यूटूथ हेडफोन, सम्मानचिन्ह व प्रशस्तीपत्र प्रदान किये जाने वाले है. साथ ही जरुरतमंदों को शासकीय योजना का लाभ व नि:शुल्क पीआर कार्ड का वितरण किया जाएगा.
हर वर्ष रवि राणा अपने जन्मदिन पर विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते है. इस वर्ष 28 अप्रैल को युवा स्वाभिमान पार्टी व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर नागपुर द्वारा नि:शुल्क महास्वास्थ्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नि:शुल्क पीआर कार्ड का वितरण व शासकीय योजना का लाभ जरुरतमंदों को प्रदान किया जाएगा. साथ ही सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर होगा. रोग निदान शिविर में कान, नाक, घसा, कैंसर, मेमोग्राफी, बालरोग तज्ञ, स्कीन, लीवर, सामान्य शस्त्रक्रिया, अस्थिरोग की पूर्ण शस्त्रक्रिया, डेंटल, हृदयरोग, न्यूरो, किडनी, श्वसन रोड आदि की स्वास्थ्य दल व विशेष तज्ञ डॉक्टरों के दल द्वारा जांच की जाएगी. शिविर में जांच हुए मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी दी जाने वाली है. जांच के दौरान जिन मरीजों को डॉक्टर द्वारा किसी भी तरह की शस्त्रक्रिया करने सूचित करने पर ऑपरेशन, दवाई और आने-जाने की पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी. यह सभी उपचार शासकीय योजना में होगा. शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button