अमरावती

सुलभा खोडके जनसंपर्क कार्यालय में रविदास महाराज की जयंती मनाई

भक्तीगीत के द्बारा दिया समाजसुधारक और आध्यात्मिक विचारों का संदेश

अमरावती/ दि. 6 – रविवार 5 फरवरी को विधायक सुलभाताई खेाडके जनसंपर्क कार्यालय में संत शिरोमणी रोहिदास (रविदास ) महाराज की जयंती निमित्त उनकी प्रतिमा का उपस्थितों की ओर से विनम्र अभिवादन किया गया. इस जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम उपस्थितों की ओर से संत शिरोमणी रविदास महाराज की जय यह जयघोष किया गया. इस दौरान सभी उपस्थितों की ओर से संत रविदास महाराज की प्रतिमा का पूजन- माल्यार्पण किया गया. 15 वें शतक में श्री संत रविदास महाराज ने अपना जीवन जाति व वर्ण पर आधारित विषमतावादी समाज व्यवस्था बदलने के लिए समर्पित किया है. उन्होंनें कहा कि मन चंगा तो कठोती में गंगा तथा मन शुध्द होने पर कहीं भी संतोषजनक धन हासिल होता है. धर्म यह मनुष्य के कल्याण के लिए रहने से धर्म की भूमिका को समझना चाहिए. संत श्री रविदास महाराज यह एक प्रसिध्द संत तत्वज्ञ कवि समाजसुधारक थे. उन्होंने सत्यमार्ग पर चलने के लिए अपनी कलम से उपदेश दिया तथा उन्होंने मन चंगा तो कठोती में गंगा ऐसा संदेश दिया. सत्य मार्ग पर चलने के लिए उन्होंने किए उपदेश को ग्रहण कर तथा आचरण में लाकर कार्य कर रहे है. ऐसा विश्वास व्यक्त किया. इस अवसर पर राकांपा शहरध्यक्ष प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डीकर, वासुदेवराव वानखडे, योगेश पखाले, पूर्व नगरसेवक विजय बाभुलकर, सुयोग तायडे, संत रोहिदास चर्मोद्योग व चर्मकार विकास महामंडल के दिनेश भागवतकर, बार्टी की अनिता गवई, सुयोग तायडे, जितेंद्रसिंह ठाकुर, आनंदबाबू मिश्रा, प्रा. डॅा.श्याम दळवी, सुनील रायटे, गजानन बरडे, दिनेश देशमुख, दत्तात्रय अण्णा बागल, निलेश शर्मा, किशोर भुयार, संजय बोबडे, किशोर देशमुख, प्रा. डॉ. अजय बोण्डे, अशोकराव इंगले, श्याम आकोडे, राजाभाउ तांबेकर, सचिन निंभोरकर, प्रफुल्ल बाभुलकर, बंडू निंभोरकर, कर्नलसिंह राहल, नारायण खंडारे, मयूर इंगले, राहुल घुडे, सागर काकडे, प्रवीण मेश्राम, मोहन पटके, जगदीश मंडपे, नामदेवराव शेकोकार, भास्करराव ढेवले, राहुल इंगले आदि सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button