अमरावती

राविकां के जिलाध्यक्ष वाकोडे की कार रोककर हमला

वलगांव पुलिस ने चार हमलावरों पर किया मामला दर्ज

दर्यापुर/दि. 22– शहर के राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांगे्रस के जिलाध्यक्ष शिवराज पाटिल वाकोडे मंगलवार को कुछ काम से अमरावती गए थे. काम निपटाकर दर्यापुर की तरफ लौट रहे थे तब चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनका चारपहिया वाहन रोककर उन पर हमला कर दिया. इस प्रकरण में वलगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक शिवराज पाटिल वाकोडे यह एमएच-27/बीई-0249 क्रमांक की कार से मंगलवार की रात 9 बजे अमरावती से दर्यापुर की तरफ वापस लौट रहे थे. उस समय सावजी ढाबे के सामने रहाटगांव के निकट दुपहिया पर पीछे से चार हमलावरों ने शिवराज वाकोडे की गाडी रोककर वाहन के कांच फोडकर उन्हें बाहर निकाला. चारों ने वाकोडे को लाथों घूसों से और लाठी से बेदम पीटा. इस हमले के दौरान वाकोडे ने हमलावारों का प्रतिकार भी किया. घटना के समय मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोके. तब हमलावर घटनास्थल से पलायन कर गए. विशेष यानी छह माह पूर्व वाकोडे को धमकीभरा पत्र मिला था. उस पत्र के आधार पर अपनी जान को खतरा रहने की शिकायत उसने अमरावती गाडगेनगर थाने में दर्ज की थी. उस समय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से न लिया रहने के कारण हमले का प्रयास हुआ, ऐसा शिवराज वाकोडे पाटिल ने कहा. वलगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button