अमरावतीमहाराष्ट्र

रविन्द्र गोंडेकर मृत्यु मामले की जांच की जाए

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की मांग

चांदुर बाजार/ दि. 14– तहसील अंतर्गत आनेवाले बेलोरा स्थित रविन्द्र श्यामराव गोंडेकर की मौत 16 दिसंबर को हुई. उनकी मौत नैसर्गिक न होकर हत्या हुई. ऐसी चर्चा संपूर्ण परिसर में व्याप्त है. जिसमें मामले की जांच कर गोंडेकर परिवार को न्याय दिया जाए, ऐसी मांग राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्बारा पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से निवेदन सौंपकर की गई है.
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिला अध्यक्ष नीलेश जामठे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि तहसील के हैदतपुर वडाला से पिंपलखुटा रोड पर पुलिस को 16 दिसंबर की रात रविन्द्र श्यामराव गोंडेकर (बेलोरा) का शव मिला था. रविंद्र गोंडेकर और बेसखेडा के रहनेवाले घोडेवाले के बीच 4 महिने पहले शाब्दिक विवाद हुआ था. जिसमें रविंद्र गोंडेकर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. संपूर्ण मामले को देखकर ऐसा लगता है कि रविन्द्र गोंडेकर की मौत आकस्मिक नहीं हुई. संपूर्ण मामले की जांच कर गोंडेकर परिवार को न्याय दिया जाए, ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन सौंपते समय चर्मकार महासंघ के विदर्भ कार्याध्यक्ष राजेंद्र तांबेकर, महासचिव सारंदर भामोदे, अधिकारी, कर्मचारी, आघाडी, जिला सचिव पांडुरंग रेवस्कर, अनिल बर्डे, नरेंद्र गोंडेकर, अरूण गोंडेकर उपस्थित थे.

Back to top button