रवींद्र मेटकर को सिंगापुर विद्यापीठ का पुरस्कार
अमरावती /दि. 1– ‘सस्टेनेबल बिजनेस अवॉर्ड’ श्रेणी अंतर्गत सिंगापुर युनिवर्सीटी की तरफ से सामाजिक विज्ञान 2025 पुरस्कार के लिए अंजनगांव बारी के प्रगतिशील किसान रवींद्र मेटकर का चयन किया गया है. इस बाबत का पत्र सिंगापुर युनिवर्सीटी ऑफ सोशल साईंसेस की संस्थापिका शुभांगी घोष की तरफ से रवींद्र मेटकर को प्राप्त हुआ है.
आगामी 5 से 8 फरवरी के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह होनेवाला है. संबंधित संस्था की तरफ से विद्यालय, विद्यापीठ में संशोधन से नवचेतना लाने का कार्य किया जाता है. शाश्वत नए तकनीकी ज्ञान की तरफ कदम बढाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिषद, युएनडीपी के 17 ऑनलाइन व्याख्यान, कार्यशाला और डिजिटल व्यासपीठ उपलब्ध कर देने के लिए विविध उपक्रम इस संस्था की तरफ से चलाए जाते है. रवींद्र मेटकर भी खेती में नए प्रयोग करते रहते है. उनके कार्यो की अनेक संस्थाओं ने दखल ली है.