रवीन्द्र तायडे का जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरू

अमरावती/ दि.11-राजस्व सेवक तहसील चांदुर बाजार कार्यालय के रवीन्द्र भागवतराव तायडे ने शिपाई संवर्ग के पदों में से कोतवाल के लिए राजस्व सेवक आरक्षित कोटे में से तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया की जाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपने सहयोगी के साथ अनशन की शुरूआत कर दी है. 4 दिसंबर को उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में निवेदन सौंपकर अनशन किए जाने की सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कोतवाल (राजस्व सेवक) संवर्ग के शिपाई इस पद पर 40 प्रतिशत नियुक्ति करने का शासन निर्णय हैं. शिपाई संवर्ग में नियुक्ति देते समय कुछ निकष निश्चित कर नियुक्ति दी जाती है. जिसमें कोतवाल पद के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना, उम्र 45 साल और उसका कोतवाल संवर्ग में सतत 5 वर्ष सेवा कार्य होना आवश्यक है.
पिछले 3 से 4 सालों से नियुक्ति प्रलंबित है. जिसको लेकर रवीन्द्र तायडे ने अनशन शुरू किया. इस अवसर पर राज्य महसूल सेवक संगठना के कृष्णा तसरे, प्रशांत उके, राजेश मोहकार, संदीप पलसपगार, रवींद्र देशपुर, एस.एस.् कदम, सचिन गोमासे, सतीश जवंजाल, निखिल टालेे, शुध्दोध रौराले, अजय खालसे, राजेश शेंडे, मारोतराव राउत, प्रवीण माहुरकर उपस्थित थे.