अमरावती

रविन्द्र वाणी नये सहायक शिक्षा संचालक

जयश्री राऊत यवतमाल के माध्यमिक शिक्षणाधिकारी

  • राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पदोन्नति

अमरावती/दि.24 – यहां के विभागीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में रिक्त सहायक शिक्षा संचालक पद पर रवीन्द्र वाणी की नियुक्ति की गई है. वहीं अमरावती विभागीय शिक्षण मंडल में कार्यरत डॉ. जयश्री राऊत की यवतमाल के माध्यमिक शिक्षण अधिकारी के रुप में पदोन्नति की गई है.
राज्य के महाराष्ट्र शिक्षणा सेवा गट व प्रशासन शाखा के उप शिक्षणाधिकारी व तत्सम पद पर कार्यरत अधिकारियों की पदोन्नति की गई है. तेजराव काले की अमरावती विभागीय शिक्षण मंडल में बदली होने के बाद यहां के शिक्षण उपसंचालक कार्यालय के सहायक शिक्षा संचालक का पद रिक्त था. अब इस पद पर रविन्द्र वाणी की नियुक्ति की गई है.
अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल में सहसचिव पदद पर कार्यरत डॉ. जयश्री राऊत को यवतमाल के माध्यमिक शिक्षणाधिकारी के रुप में पदोन्नति दी गई है. विशेष यह कि फिलहाल दसवीं, बारहवीं की परीक्षा की कालावधि समीप रहते उन्होंने पदोन्नति दी गई है. राज्य के करीबन 52 अधिकारियों को पदोन्नति दिये जाने के साथ ही सेवा ज्येष्ठनानुसार यह पदोन्नति दिये जाने की बात स्पष्ट की गई है.

Back to top button