रविराज देशमुख ने तिवसा के शिरजगांव मोझरी को लिया दत्तक
गणेशोत्सव मंडल की महाआरती में लिया अनोखा संकल्प
तिवसा/दि.9– तिवसा विधानसभा क्षेत्र में हजारों मरीजों के जीवन में निशुल्क स्वास्थ से वा देकर स्वास्थ संजीवनी जैसे काम करने वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख ने और एक अनोखा संकल्प लिया हैं. देशमुख ने विधानसभा क्षेत्र के शिरजगांव मोझरी में राम दयाल दुर्गोत्सव मंडल की नवरात्रि निमित्त उन्हें महाआरती में निमंत्रित किया हैं. वे इस समय सपत्नीक सहभागी होकर देवी की पूजा-आरती की.
इस समय रविराज देशमुख ने लोगों की समस्या को सुन कर इस गांव को दत्तक लेने का ऐलान किया. उनकी घोषणा के बाद गांववासियों ने उनका सत्कार किया. साथ ही युवाओं से संवाद करते हुए रोजगार दिलाने की बात पर भी उन्होंने जोर दिया. इस अवसर पर नंदू साठवणे, प्रफुल फटीक, वसंत साखरवाडे, देवेंद्र बेहरे, संतोष बेहरे, सतीश मेहरे, अतुल मेहरे, गोपाल ढोबले, दीपक तायडे, दीपक वाडी, श्री भस्मे सहित गांव के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
गांव के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ सुविधा देना हमारा उद्देश्य
इस सयम रवि राज देशमुख ने कहा कि गरीब, जरूरतमंद मरीजों सहित गांव के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ सुविधा देना ही हमारा पहला उद्देश्य हैं. शिरजगांव मोझरी के नागरिको को निशुल्क स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने पर ही हम ज्यादा ध्यान दे रहे है. यही हमारा लक्ष्य हैं.