अमरावतीमहाराष्ट्र

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का रविराज देशमुख ने किया निरीक्षण

सरकार से मदद दिलाने का दिया आश्वासन

तिवसा/दि.13– विगत तीन दिनों से विदर्भ में ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश कहर ढाया. कई स्थानों पर फसलों के साथ-साथ मकान क्षतिग्रस्त हुए. कई परिवार बेघर हो गए. अमरावती तहसील के नांदुरा लक्षकपुर में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों व ग्रामवासियों का भारी नुकसान हुआ. नुकसान की जानकारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख ने निरीक्षण किया. नुकसान ग्रस्त किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से सहायता दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन देशमुख ने दिया. इस समय नुकसान ग्रस्त परिवारों ने अपनी समस्या रविराज देशमुख के समक्ष रखी. इस समय पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र लंगडे, पश्चिम विदर्भ संपर्क युवक प्रमुख सचिन इंगले, अनूप तुले, तथा भाजपा पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button