
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शहर सहित जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस घड़ी में अवैध व्यवसाय भी धड़ल्ले से जारी है. लॉकडाऊन में चलने वाले अवैध व्यवसायों पर अपराध शाखा की टीम ने नकेल कसने की प्रक्रिया तेज कर दी है. आज सुबह इंदला परिसर में अपराध शाखा की टीम ने ऑटो से कच्ची शराब की अवैधरुप से ढुलाई करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार घोषित किये गये लॉकडाऊन के चलते पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गश्त लगाना प्रारंभ किया है. अपराध शाखा पुलिस टीम को पक्की खबर मिली थी कि इंदला परिसर से महेन्द्र कॉलोनी में कच्ची शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने इंदला रोड पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली गई. जिसमें 100 लीटर कच्ची शराब पायी गई. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने मांडवा के लक्ष्मीनगर निवासी किसन खांडे और महेन्द्र कॉलोनी में रहने वाले सतीश दुर्योधन को हिरासत में लिया. उनके पास से ऑटो व कच्ची शराब सहित 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जप्त किया गया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के पीआय कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी एपीआय संजय वानखडे, पुलिस कर्मी जावेद अहमद, रंगराव जाधव, निलेश पाटील, दीपक सुंदरकर ने की.