अमरावतीमुख्य समाचार

कच्ची शराब भट्टी बनाने वाले को किया 6 माह के लिए स्थानबध्द

एमपीडीए के तहत की गई कार्रवाई

अमरावती/ दि.2 – धामणगांव रेलवे तहसील के ग्राम विटाला में कच्ची शराब भट्टी बनाने वाले शराब विक्रेता के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे 6 महिने के लिए उसे जिला कारागृह में स्थानबध्द किया गया है.
यहां बता दें कि, कच्ची शराब भट्टी बनाने वाले और कच्ची शराब बेचने वाले विटाला निवासी गजानन डाहे (54) पर विविध धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस कार्रवाई का कोई भी असर नहीं हो रहा था. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की वह गंभीरता से दखल भी नहीं ले रहा था. इसलिए मामले की गंभीर दखल लेकर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने उसके स्थानबध्द करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेज दिया था. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने सभी कानूनी दस्तावेजों की पडताल कर शराब भट्टी चलाने वाले गजानन डाहे को 6 महिने के लिए अमरावती जिला कारागृह में स्थानबध्द करने का आदेश 1 नवंबर को पारित किया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गजानन डाहे को तत्काल पकडकर उसे जिला कारागृह में स्थानबध्द किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस अधिक्षक कार्यालय के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, पुलिस उपनिरीक्षक आशिष शिंदे, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख के अलावा मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने के एपीआई सूरज तेलगोटे और कर्मचारियों ने की.

Related Articles

Back to top button