300 लीटर महुए की कच्ची शराब बरामद
आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा पुलिस ने राजुरा बेडे में मारा छापा
अमरावती/ दि.12– अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राजुरा बेडे पर चल रहे अवैध महुआ कच्चे शराब के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने आरोपी विक्की पवार को गिरफ्तार कर उसके यहां से 60 हजार रुपए कीमत की 300 लीटर महुए की देशी कच्ची शराब बरामद कर जगह पर ही नष्ट की गई.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान सुबह 11.30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, राजुरा बेडे में विक्की सेनकबाबू पवार घर में अवैध तरीके से महुए की कच्ची शराब का भंडारण कर बेच रहा है. इसपर पुलिस ने विक्की पवार के घर छापा मारा. विक्की पवार के यहां प्लास्टिक के बडे कैन में महुए की कच्ची शराब बडे पैमाने पर भरकर रखी थी. पुलिस ने 300 लीटर कच्ची लीटर शराब बरामद की. जिसकी कीमत 200 रुपए लीटर के हिसाब से 60 हजार रुपए बताई गई. पुलिस ने कच्ची शराब जगह पर नष्ट कर आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मोंढे, एएसआई वानखडे, जाधव, राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, दीपक सुंदरकर, ऐजाज शहा, निवृत्ति काकड आदि का समावेश रहा.