* अभी 1100 कामगार कर रहे रोज 20 हजार मीटर लीनन उत्पादन
* सबसे युवा हेड
अमरावती/ दि. 14- देश की अग्रणी वस्त्र निर्माता कंपनी रेमण्ड की अमरावती नांदगांव पेठ स्थित यूनिट में आनेवाले दिनों में कार्य विस्तार होगा. उच्चस्तरीय कपडा बनेगा. किंतु इसके लिए अभी समय है. मार्केट की स्थिति देखकर कंपनी निर्णय करेगी. यह बात स्थानीय यूनिट के हेड विकास राजा ने कही. वे सीए परिषद में बतौर डायमंड स्पाँसर के रूप ेमें पधारे थे. अमरावती मंडल ने उनसे कंपनी के स्थानीय यूनिट को लेकर संक्षिप्त वार्तालाप किया.
कार्य विस्तार योजना
किसी कपडा यूनिट के सबसे युवा हेड बनने का मान रखनेवाले विकास राजा ने बताया कि आनेवाले वर्षो में शर्टिंग उत्पादन का लक्ष्य है. फिलहाल तो दुनिया में युध्द स्थिति के कारण डिमांड सीमित हैं. फिर भी अमरावती से हर माह लगभग पौने दो लाख मीटर लीनन का निर्यात हो रहा है. आगे निश्चित ही कार्य विस्तार की योजनाएं हैं. अमरावती में 500 एकड जमीन कंपनी के पास उपलब्ध हैं.
मार्केट में बढेगी डिमांड
विकास राजा ने कहा कि आनेवाले दिनों में देश विदेश में बढिया कपडा की डिमांड बढेगी. उस दृष्टि से रेमण्ड अपने अमरावती यूनिट का कार्य विस्तार करेगी. अभी तो 1100के लगभग श्रमिक यहां कार्यरत हैं. रोज 20 हजार मीटर लीनन का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष फायबर वाले कपास फ्रांस और बेलजियम से मंगाया जाता हैं. उससे लीनन तैयार हो रहा हैं. क्षेत्रीय कपास की श्रेणी के बारे में पूछे जाने पर विकास राजा ने प्रश्न टाल दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों से अनुबंध करने या न करने के बारे में नीतिगत निर्णय करती है. मूल रूप से बिहार के गया निवासी विकास राजा ने कहा कि अमरावती में निर्मित उत्पादन में से 70 प्रतिशत माल देशज आपूर्ति कर रहा हैं. 30 प्रतिशत उत्पादन निर्यात हो रहा है. राजा ने बताया कि अमरावती प्लांट आधुनिक मशनरी से युक्त हैं. यहां निर्यात योग्य लीनन का उत्पादन हो रहा है.