रायुकां ने किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार आंदोलन
राज्य से उद्योगों के पलायन को लेकर जताया निषेध
अमरावती/दि.7 – महाराष्ट्र से उद्योगों को भगाकर गुजरात ले जाये जाने का निषेध करते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष जोरदार आंदोलन किया गया तथा केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए महाराष्ट्र हेतु मंजूर औद्योगिक प्रकल्पों को महाराष्ट्र में ही रखने की मांग उठाई गई.
इस समय राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना रहा कि, महाराष्ट्र के लिहाज से बेहद महत्वाकांक्षी रहने वाला वेदांता फोक्सकॉन जैसा 1 लाख 74 हजार के निवेश वाले प्रकल्प सहित टाटा एयर बस के प्रकल्प को भी सत्ताधीशों के गुजरात प्रेम के चलते महाराष्ट्र से गुजरात स्थलांतरीत किया गया. इसकी वजह से महाराष्ट्र के युवा रोजगार पाने से वंचित हो गये है. ज्ञापन सौंपते समय रायुकां के शहराध्यक्ष रोशन कडू, जिला कार्याध्यक्ष शुभम शेगोकार व अरबाज खान, विद्यार्थी शहर अध्यक्ष वेदांत भोजे, उपाध्यक्ष निखिल उगले सहित गौरव वाटाणे, आयुष हिमाने, फैजान पठान, सारंग सगने, रितेश जोंधलेकर व प्रेम हेले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.