अमरावती

अमरावती की दिशा को आरसीबी ने किया रिटेन

महिला आईपीएल में मिल सकता अवसर

अमरावती/दि.20– अमरावती की आल राउंडर दिशा कासट को जनवरी में होनेवाले महिला आईपीएल के लिए बैंगलोर की आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. उसे पिछले वर्ष जितनी करार राशि के तहत अनुबंधित किए जाने का समाचार है. दिशा विदर्भ की तेजी से उभरती खिलाडी है. विविध टूर्नामेंट में दिशा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर भारतीय ए टीम में स्थान प्राप्त किया. आरसीबी द्बारा उसे अगले सीजन हेतु रिटेन करने का समाचार भुवनेश्वर में प्राप्त हुआ.

जहां वह एक अभ्यास मैच खेल रही थी. इस मुकाबले में विदर्भ की टीम मुंबई के हाथों पराजित हुई. किंतु दिशा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के उसने लगाए. दिशा के पिता दीपक कासट ने बताया कि कडी मेहनत के बल पर दिशा का चयन आरसीबी द्बारा किया गया था. अधिकांश खिलाडियों को आरसीबी ने बाहर कर दिया. दिशा सहित चुनिंदा खिलाडियों को भी रिटेन किया गया है .

Back to top button