तहसील खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष पद पर देशमुख का पुर्नचयन
पंकज शिंदे बने उपाध्यक्ष

चांदूर रेल्वे/दि.26-खरीदी विक्री संघ की चुनाव निर्णय अधिकारी ग. म. डावरे की अध्यक्षता में आज सभा ली गई. इस सभा में अध्यक्ष पद के लिए गोविंदराव देशमुख और उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज शिंदे का आवेदन मिलने पर गोविंदराव देशमुख की अध्यक्षपद पर तथा उपाध्यक्ष पद पर पंकज शिंदे का निर्विरोध चयन किया गया. चयन होने के बाद पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप की उपास्थिति में कार्यकर्ताओं ने जल्लोश मनाया. इस अवसर पर बाजार समिति के सभापति जगदीश आरेकर, राजेंद्र राजनेकर, पं. स. सदस्य अमोल होले, सुधिर नलगे, भानुदास गावंडे, अशोक चौधरी, नितीन कोपरकार, चिंचे, चौधरी, ठाकरे, डुकरे, गावंडे, धरमखेले, घुरडे, रामटेके, सरिता देशमुख, सविता गांवडे ने अभिनंदन किया. खरीदी विक्री संघ के कार्यालय में मैनेजर राहुल कोरडे, प्रभाकर ईखार और गौरव आरेकर ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया.