अमरावती

संगाबा अमरावती विवि की ‘अ’ श्रेणी के लिए दुबारा दौडभाग

नैक बंगलुरू के पास नये सिरे से भेजा प्रस्ताव

अमरावती/दि.22 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को इस बार बंगलुरू स्थिति नैक मूल्यांकन समिती द्वारा बी प्लस प्लस का मानांकन दिया गया. जबकि इससे पहले संगाबा अमरावती विद्यापीठ ‘अ’ मानांकित हुआ करता था. ऐसे में ‘अ’ श्रेणीवाले विद्यापीठ का ‘ब’ श्रेणी में चला जाना विद्यापीठ के लिए अकादमीक दृष्टि से योग्य नहीं रहने के चलते कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने नैक मूल्यांकन में ‘अ’ श्रेणी के लिए दुबारा ऑनलाईन प्रस्ताव अपील के तौर पर भेजा है.
विद्यापीठ के कुलगुरू के तौर पर नियुक्त होने के पश्चात डॉ. दिलीप मालखेडे के मार्गदर्शन में यह अपील बंगलुरू स्थित नैक मूल्यांकन को अधिस्वीकृति प्रदान करनेवाली संस्था के पास भेजा गया. यह अपील तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु वनस्पती शास्त्र विभाग प्रमुख तथा पूर्व प्र-कुलगुरू डॉ. जयकिरण तिडके की अध्यक्षता में एक समिती स्थापित की गई थी. जिसमें सदस्य के तौर पर डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, डॉ. एसएफआर खादरी, डॉ. संदीप वाघुले, सुहास पाचपांडे, डॉ. अनिकेत गादे व डॉ. राजेश भोयर ने काम किया. इस समिती द्वारा अपिल तैयार कर उसे मान्यता हेतु कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनके हस्ते बंगलुरू स्थित नैक संस्था के पास यह अपील ऑनलाईन तरीके से पेश की गई. नैक द्वारा इस संदर्भ में सकारात्मक ढंग से आवश्यक कार्रवाई किये जाने पर विद्यापीठ को एक बार फिर ‘अ’ श्रेणी मानांकन मिलने की पूरी उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button