अमरावती/दि. 4– जून महिना मानसून के लिहाज से लगभग खाली चले जाने से इसका असर सीधा फसलों की बुआई पर पडा है. जिले की अनेक तहसीलों में शुरूआत के दौर में बारिश हुई. जिसके चलते किसानों ने फसलों की बुआई कर दी. जिसके कुछ ही दिनों पश्चात अचानक बारिश गायब हो गई. जिसमें किसानों पर दुबारा बुआई की नौबत आ गई है. जिले की तिवसा धामणगांव रेल्वे तथा मोर्शी सहित अन्य तहसीलों में यही स्थिति है.
कृषि उपसंचालक अनिल खर्चान ने पर्याप्त रूप में बारिश का इंतजार करने की सलाह देते हुए किसानों से बुआई की जल्दबाजी नहीं किए जाने का आग्रह किया. जिन किसानों ने पर्याप्त मात्रा में बारिश का इंतजार न कर बुआई कर दी थी. ऐसे किसानों पर दोबारा बुआई संकट मंडरा रहा है. जून महिना समाप्त होने के पश्चात भी जिले में पर्याप्त रूप में बारिश नही हुई.
* जिले में 45 फीसदी बुआई
जिले में अब तक केवल 45 फीसदी ही बुुआई किए जाने की जानकारी कृषि विभाग द्बारा दी गई. बारिश के अभाव में 500 से 700 हेक्टर में की गई बुआई दुबारा करने की नौबत किसानों पर आ गई है. जिसको लेकर किसान चिंतित है. जिले की तिवसा, धामणगांव रेल्वे व मोर्शी तहसील में किसानों पर सर्वाधिक दुबारा बुआई करने की नौबत आई है.
15 जलाई तक बुआई
इस संदर्भ में कृषि विभाग का कहना है कि सोयाबीन की बुआई 15 जुलाई तक करने के बाद भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है. लेकिन बुआई में देरी होने के बाद वापसी की बारिश तथा नुकसान की संभावना के मद्देनजर किसानों द्बारा समय पर बुआई करने की गडबडी की गई थी. लेकिन बारिश के गायब होने के कारण बुआई करनेवाले तीनों तहसीलोें के किसानोें को झटका लगा है. उन पर दुबारा बुआई करने की नौबत आयी है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. सचिन मुंडे के मुताबिक अरबी समुद्र व बंगाल के उपसागर में कम दबाव का प्रभावी पट्टा तैयार नहीं होने के कारण जिले में जून माह में दमदार बारिश नहीं हुई. विदर्भ ें में दोनों ही स्थितियों का प्रभाव मानसून पर रहता है. अब दो-तीन दिन जिले में हल्की बारिश होगी.
* जून माह में वर्ष निहाय बारिश (मि.मी. में )
वर्ष मि.मी.
2017 96.8
2018 170.3
2019 93.2
2020 192.2
2021 213.1
2022 94.9
जिले में तहसील निहाय बुआई (हेक्टर) में
तहसील सोयाबीन कपास कुल
अमरावती 8444 10343 81787
तिवसा 13045 12567 29660
नांदगांव खंडे 17515 3258 24773
चांदुर बाजार 6893 11947 25441
चांदुर रेलवे 7023 3869 12818
धामणगांव रेल्वे 17744 17895 38864
अंजनगांव सुर्जी 17744 595 18454
मोर्शी 7560 18644 32334
वरूड 675 13492 17704
दर्यापुर 8537 29365 48543
अचलपुर 3565 8052 15595
भातकुली 1222 1359 2944
चिखलदरा 3317 2321 1105
धारणी 1962 3357 15314
* पिछले साल की तुलना में जून माह में बारिश कम
पिछले साल जून माह में बेहतरीन बारिश की तुलना में इस साल कम बारिश हुई. पिछले जून माह में जिले में 61 फीसदी बुआई हो चुकी थी. जिले में तब 213 मिमी बारिश हुई. जबकि इस साल जिले में अब तक केवल 95 मिमी बारिश हुई है.
* पर्याप्त बारिश होने तक बुआई न करें
जिले की तिवसा, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी तहसील में दुबारा बुआई की नौबत आयी है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. जब तक पर्याप्त मात्रा में बारिश न हो किसान बुआई न करे.
अनिल खर्चान,
कृषि उपसंचालक