अमरावतीमहाराष्ट्र

जरूरतमंद किसानों तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ दें

एड नीलेश हेलोंडे पाटिल का आवाहन

अमरावती / दि. 8– जिले के संतरा उत्पादक क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या बढ रही है. इस पर कायमस्वरूप उपाय योजना करने के साथ आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को मदद मिलना भी आवश्यक है. इसके लिए सभी यंत्रणा जरूरतमंद किसानों तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ देें, ऐसा आवाहन वसंतराव नाइक शेतकरी स्वालंबन मिशन के अध्यक्ष एड. नीलेश हेलोंडे पाटिल ने किया है. वे जिलाधिकारी कार्यालय में किसानों मदद योजना की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गई. इस समय जिलाधिकारी सौरभ कटियार, अतिरिक्त जिलाधिकारी विवेक जाधव, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित थे.
एड. हेलोंडो ने आगे कहा कि किसानों का जीवनमान उंचा रखने के लिए विविध योजनाएं हैं. खेत में उत्पादन बढाने के साथ किसानों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहे. इसके लिए प्रेरणा प्रकल्प कार्यरत है. जिससे किसानों की मानसिकता को बदलना संभव होगा. किसानों की मानसिकता का अभ्यास करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वेक्षण करने की भी आवश्यकता है. इसके लिए उचित कदम उठाए जायेंगे. जिले में केवल 232 किसान आत्महत्याग्रस्त परिवार है. प्रत्येक किसान के घर तक पहुंचकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दें.

 

Back to top button