जहर पीकर पहुंचा थाने, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
अमरावती/दि. 2- स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाने में गत रोज दोपहर एक बजे के आसपास अब्दुफ अफरोज उर्फ इब्बू अब्दुल रऊफ (38, आजादनगर) पहुंचा और उसने बताया कि, उसने जहर गटक लिया है. उस समय अब्दुल अफरोज को उलटी और खांसी भी हो रही थी. जिसके चलते गाडगेनगर पुलिस ने अब्दुल अफरोज को तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज जारी है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज दोपहर 12 बजे के आसपास एक महिला ने गाडगेनगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसके परिसर में रहनेवाले अब्दुल अफरोज ने उससे कुछ रकम उधार लिए और रकम वापिस मांगने पर अब्दुल अफरोज उसे किसी झूठे मामले में फसा देने हेतु जहर गटक लेने की धमकी दे रहा है. उसी समय के आसपास अब्दुल अफरोज भी पुलिस थाने पहुंचा और उसने शिकायत दर्ज कराई कि, उक्त महिला उससे पैसे मांग रही है. ऐसे में बार-बार के तगादे से तंग आकर उसने जहर गटक लिया है. उस समय अफरोज को उलटी व खांसी का भी ऐहसास हो रहा था. जिसके चलते पुलिस के पथक ने उसे तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टोरो ने जांच के बाद बताया कि अफरोज ने कोई जहरिली दवा गटक ली है. ऐसे में गाडगेनगर पुलिस ने अब्दुल अफरोज के खिलाफ भादंवि की धारा 309 के तहत आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है.