अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी आरक्षित सीट पर 15 मिनट पहले पहुंचे

आसन क्रमांक बदले, दिव्यांगों को अब सामने की सीटें

अमरावती/दि. 13– राज्य परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग और विशिष्ट लोगों के लिए आरक्षित सीटों में बदलाव किया गया है. अब दिव्यांगों को सामने के आसन दिए जा रहे हैं. उसी प्रकार एक नया नियम यह भी है कि आरक्षित सीट वाले यात्री को बस छूटने से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा, अन्यथा सीट दूसरे को अलाट की जा सकती है. महिलाओं के लिए भी आधी सीटें आरक्षित की गई है.
एसटी निगम ने बताया कि पहले पीछे की सीटें दिव्यांगो हेतु दी जाती थी. अब यह नंबर बदलकर 3, 4, 5, 6 किया गया है. उसी प्रकार 7 और 8 नबंर की सीटे जनप्रतिनिधि हेतु रखी गई है. इन आरक्षित आसन पर अपना हक बताने बस छूटने से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा. अगला स्टॉप आने के बाद उस सीट पर दावा नहीं किया जा सकेगा. 11, 12 नंबर भी आरक्षित रहेगा.

Related Articles

Back to top button