बजट को लेकर प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रिया
भाजपा ने किया स्वागत, कांग्रेस ने बजट को बताया बकवास

अमरावती/दि. 10 – आज राज्य की महायुति सरकार द्वारा आर्थिक वर्ष 2025-26 हेतु पेश किए गए बजट को लेकर शहर के विविध राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. इसके साथ जहां एक ओर भाजपा से जुडे नेताओं ने इस बजट को बेहद शानदार बताते हुए इस बजट का स्वागत किया है. वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा इस बजट को पूरी तरह से बकवास बताने के साथ ही निराशाजनक भी बताया गया है.
* बासी कढी में उबाल जैसा बजट
कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इस बजट को बासी कढी में उबाल लाने जैसा प्रयास बताते हुए कहा कि, अरब सागर में बनाए जानेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का क्या हुआ, यह बताने की बजाए वित्तमंत्री अजित पवार द्वारा नए स्मारकों की घोषणा की गई है. इसी तरह लाडली बहनों के लिए भी इस बजट में कुछ खास नहीं है उलटे लाभार्थियों की संख्या को कम करने का काम किया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार का पूरा जोर मुंबई व पुणे पर ही दिखाई दिया तथा शेष महाराष्ट्र की बजट में अनदेखी की गई. इसके अलावा भू-माफियाओं की जेबे भरने के लिए बजट में महामार्गों को लेकर प्रकल्पों की घोषणा की गई. ऐसे में यह पूरी तरह से दिशाहीन रहनेवाला कॉपीपेस्ट बजट है.
* उम्मीदों को पूरा करनेवाला बजट
भाजपा शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने इस बजेट को बेहद शानदार बताते हुए कहा कि, यह अमरावती सहित महाराष्ट्र की जरुरतों को पूरा करनेवाला बजट है. अमरावती जिले द्वारा विगत लंबे समय से विमानतल शुरु होने की प्रतीक्षा की जा रही थी. जिसके शुभारंभ की घोषणा इस बजट में की गई है. ऐसे में इस बजट के जरिए राज्य सरकार ने अमरावती की बरसो पुरानी साध को पूरा किया है. पूर्व मंत्री पोटे के मुताबिक खुद उन्होंने अपने मंत्रित्वकाल के दौरान अमरावती एअरपोर्ट का विकास व विस्तार करते हुए इसे शुरु करने के संदर्भ में सतत प्रयास किए थे. ऐसे में आज राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा का उन्हें विशेष आनंद हुआ है. साथ ही इस बजट में सरकार ने समाज के सभी वर्गों व राज्य के सभी जिलो का पूरी तरह से ध्यान रखा है.
* विकास को गति देनेवाला बजट
भाजपा नेता तुषार भारतीय ने महायुति सरकार के बजट सर्वसमावेशक बताते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में चुनाव के बाद जमीनी हकिकत का आंकलन कर किसानों, मजदूरों, रोजगारों तथा खेती, सिंचाई व व्यापार क्षेत्र का विचार करते हुए पेश किया गया यह विकासपूर्ण बजट है. महापुरुषों के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए उनके स्मारक स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता देने के साथ ही आवागमन सुविधा को गतिमान करने, सौर उर्जा को प्रोत्साहित करने तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के हिसाब से यह बजट बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. साथ ही इस बजट के जरिए राज्य का चहुंमुखी विकास होगा.
*पूरी तरह से नाउम्मीद करनेवाला बजट
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने इस बजट को सरकार की झांसेबाजी वाला बजट बताते हुए कहा कि, इस बजट में कर्जमाफी व कृषि अनुदान को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. बल्कि मोटर वाहन कर में वृद्धि करते हुए राज्य के वाहन मालिकों को बडा झटका दिया गया है. महायुति ने चुनाव से पहले लाडली बहनों को प्रतिमाह 2100 रुपए देने का आश्वासन दिया था. जिसे लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है. इसके साथ ही राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है. साथ ही सरकार द्वारा बजट में जो बडी-बडी घोषणाएं की गई है, वे आगे चलकर पूरी तरह से असफल साबित होनेवाली है. क्योंकि सरकार के पास योजनाओं को पूरा करने के लिए कोई आर्थिक प्रावधान नहीं है. इसके अलावा अमरावती शहर व जिले को भी इस बजट में नया कुछ भी नहीं मिला है.
* बजट में कोरी घोषणाओं की बारिश
जिले के कांग्रेसी सांसद बलवंत वानखडे ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि, इस बजट में किसानों को कर्जमाफी मिलने के साथ ही लाडली बहनों को 2100 रुपए देने के संदर्भ में घोषणा होने की उम्मीद थी. लेकिन बजट में केवल कोरी घोषणाएं की गई है और चुनाव के समय दिए गए एक भी आश्वासन की पूर्तता नहीं की गई है. ऐसे में यह बजट आम जनता के लिए निराशाजनक है. साथ ही उद्योगधंधो को लेकर भी इस बजट में कुछ भी खास घोषणा नहीं है.