अमरावती

घर-घर पहुंचे वाचन अभियान

अमरावती/दि.24- राष्ट्रीय पुस्तक दिन पर वरिष्ठ हिंदी लेखक भगवान वैद्य प्रखर ने अस्थायी वाचन को भेंट दी और उपक्रम की प्रशंसा की. भाजपा नेता तुषार भारतीय, मंदार नानोटी उपस्थित थे. प्रखर ने कहा कि, वाचन की मुहिम घर-घर पहुंचनी चाहिए. पुस्तक पढने का चाव कम हुआ है. किंतु यह बढना चाहिए.

Back to top button