अमरावती

जहागीरपुर में अखंड रामायन का वाचन

हनुमान जयंती निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.12– सुप्रसिद्ध श्री महारुद्र हनुमानजी का शक्ति स्थल व प्रेरणास्थल के नाम से मशहूर, करोड़ो भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले श्री क्षेत्र जहागीरपुर के श्री महारुद्र मारुती मंदिर में श्री हनुमान जयंती निमित्त 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक श्री रामचरित मानस अखंड रामायण का पाठ पंडितों द्वारा किया जा रहा है.
हनुमान जयंती निमित्त विविध कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार 15 अप्रैल की रात 11 से 16 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक शत्रुगण महाराज शास्त्री के नेतृत्व में उनके 11 साथियों द्वारा श्री महारुद्र मारुती का महारुद्राभिषेक किया जाएगा. सुबह 4 से 5.30 बजे तक मंदिर में उपस्थित भावकों द्वारा सामूहिक भजन होगा. पश्चात सुबह 5.30 बजे श्री हनुमान जयंती निमित्त श्री महारुद्र मारुती जन्मोत्सव की महाआरती व मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.
हनुमान जयंती 16 अप्रैल की सुबह 11 से 2 बजे तक सभी भाविकों के लिए भक्त निवास प्रांगण में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. रविवार 17 अप्रैल की दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कीर्तनकार संजय महाराज ठाकरे द्वारा दहीहांडी व काले का कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. शनिवार 23 अप्रैल को दिनभर यात्रा महोत्सव, रविवार 24 अप्रैल की दोपहर संगीतमय सुमधुर सुंदरकांड का कार्यक्रम श्री महारुद्र रामायण मंडल प्रस्तुत करेंगे. शनिवार 30 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड रात 8 बजे से श्री रामायण मंडल पुलगांव द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. भाविकों से हनुमान जयंती के कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन विश्वस्त मंडल श्री महारुद्र मारुती संस्थान श्री क्षेत्र जहागीरपुर द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button