नागपुरी गेट की मनपा हिन्दी कन्या शाला में सीएम के संदेश का वाचन
मुख्याध्यापक शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थी रहे उपस्थित
अमरावती / दि.3– मनपा हिन्दी कन्या शाला के शिक्षक, पालक, विद्यार्थी और पूर्व विद्यार्थियों में शाला के प्रति उत्तरदायित्व की भावना निर्माण होेने और स्पर्धात्मक वातावरण में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरणादायी वातावरण मिलने के लिए मनपा हिन्दी कन्या माध्यमिक विद्यालय नागपुरी गेट में ‘मेरी शाला, सुंदर शाला’ अभियान की शुरूआत की गई.
1 जनवरी से कक्षाओं की सजावट, परिसर की स्वच्छता और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्बारा राज्य के विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षिका, पालक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि सभी के लिए जो संदेश पत्र के माध्यम से भेजा उसका वाचन भी विद्यालय में सामूहिक रूप से किया गया. विद्यालय के सभी विद्यार्थी, मुख्याध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस संदेश का वाचन किया. पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में आकर्षक सजावट की. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, वरिष्ठ शिक्षिका मंगला व्यास, राजश्री कुलकर्णी, निकहत शहा, भावना बढे, कीर्ति इंगले, पोर्णिमा गजभिये, वैष्णवी पोटे, शुभम देशमुख, मो. रिजवान, मोनाली थोटांगे आदि कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.