अमरावती

मनपा में संविधान प्रास्ताविक का पठन

डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26 – संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज संविधान प्रास्ताविक का सामुहिक रुप से पठन महापौर चेतन गांवडे के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, गुट नेता चेतन पवार, जोन सभापति संजय वानरे, नूतन भुजाडे, वंदना कंगाले, पार्षद बालु भुयार, प्रकाश बनसोड, अजय सारस्कर, बलदेव बजाज, प्रदीप हिवसे, पार्षद जयश्री डहाके, जयश्री कुर्‍हेकर, अर्चना धामणे, उपायुक्त सुरेश पाटील, अमीत डेंगरे, मुख्य लेखा परिक्षक राम चव्हाण, आशिष उईके, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, मदन तांबेकर, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर, उद्यान अधिक्षक मुकूंद राउत, पशु शल्यचिकित्सक डॉ.सचिन बोंद्रे, कार्यालय अधिक्षक डी.जी.अलुडे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे आदि मौजूद थे.

Back to top button