अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा में संविधान प्रस्तावना का पठन

अमरावती – महापालिका में आज आयुक्त सचिन कलंत्रे और समस्त अधिकारियों और स्टॉफ ने संविधान दिवस उपलक्ष्य संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. इस समय अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाइक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखापाल दत्तात्रय फिस्के, शहर अभियंता ईश्वर पनपालिया, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम आदि उपस्थित थे.