अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूण देवता को प्रसन्न करने के लिए पाठ साहिब का पठन

कपडा व्यापारी संगठनों का आयोजन

* कल रक्तदान शिविर
अमरावती/दि.18– हर साल की तरह इस वर्ष भी सिंधी थोक कपडा व्यापारी संगठन, रेडीमेड होजियरी व्यापारी संगठन, सिटीलैंड सोशल वेलफेयर असो. , ड्रीम्जलैंड बिजनेस पार्क, फ्रॉक नगमा एसो. होलसेल हैंडलूम व्यापारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में वरूण देवता को प्रसन्न करने के लिए पाठ साहिब का पठन आरंभ हुआ. स्थानीय सिटीलैंड स्थित मोहनलाल मंधानी क प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार से की गई. इस अवसर पर सिटीलैंड के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, बिजीलैंड के अध्यक्ष संतोष सबलानी व सचिव बंटी पारवानी के हाथों पाठ साहिब का विधि विधान से पूजन किया गया. पश्चात पाठ साहिब का पठन आरंभ हुआ. इस साल अच्छी बारिश हो तथा पैदावार अच्छी रहे, यह प्रार्थना करते हुए पाठ आरंभ किया. साथ ही सभी की खुशहाली की प्रार्थना की. कार्यक्रम में महाराज गोकुलदास, पंडित महेश शर्मा, मोहनलाल मंधान, अमृतलाल पिंजानी, धनराजमल मूलचंदानी, विजय, जयकुमार तेजवानी, मोहनलाल आहूजा, चंद्रलाल माकवानी, किशनलाल गगलानी, मनोहर धामेचा, रामचंद्र धामेचा, श्यामलाल छबलानी, जशनदास तखतानी, गणेशलाल मंधानी, गोविंद मंधानी, गोपालदास मंधानी, ताराचंद मंधानी, मनोहरलाल धामेचा के साथ अन्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 19 जुलाई को पाठ साहिब की समाप्ति के साथ मोहनलाल मंधानी परिवार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सिटीलैंड स्थित उनके प्रतिष्ठान में यह शिविर होगा. मोहनलाल मदानी का 28 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य के साथ पाठ साहिब के समाप्ति के अवसर पर यह शिविर लिया जा रहा है. इन सभी कार्यक्रमों की महाप्रसादी के साथ समाप्ति होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने अमरावती सिंधी थोक कपडा व्यापारी एसो. के अध्यक्ष सुनील पमनानी समेत पदाधिकारी अथक परिश्रम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button