अमरावतीमहाराष्ट्र

कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय में वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा

15 जनवरी तक शुरु रहेगी ग्रंथ प्रदर्शनी

दर्यापुर/दि.10-स्थानीय श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग द्वारा वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा इस उपक्रम के अंतर्गत 1 से 15 जनवरी दौरान वाचन पखवाडा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के ग्रंथालय में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अविनाश चौखंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. हरिदास आखरे उपस्थित थे. उद्घाटन अवसर पर डॉ. अविनाश चौखंडे ने कहा कि, दिनोंदिन मोाबइल के अधिक उपयोग से वाचन की रूचि लगभग खत्म होती दिख रही है. ऐसे समय पुस्तकों का करीबी से परिचय होने के व ग्रंथों का अवलोकन पाठक कर सके इसके लिए इस प्रकार के उपक्रम चलाना बेहद जरूी है. इस समय ग्रंथपाल डॉ. शुभांगी इंगोले तथा ग्रंथालय परिचर दिलीप गावंडे की ओर से ग्रंथालय के सभी महत्वपूर्ण पुस्तकों की प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस समय सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राओं ने प्रदर्शनी में सहभागिता दर्ज की थी.

Back to top button