अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्याभारती में वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा उपक्रम

छात्रों को पठन का समझाया महत्व

अमरावती/दि.14-स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय कैम्प में ग्रंथालय व सूचनाशास्त्र विभाग की ओर से वाचन पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस उपक्रम अंतर्गत 1 से 15 जनवरी दौरान वाचन पखवाडा चलाया गया. छात्रों में पठन की रूचि निर्माण होने के लिए यह उपक्रम महत्वपूर्ण है. 13 जनवरी को वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा अंतर्गत वाचन का महत्व इस विषय पर अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ.आर.एम.पाटिल व लेखकों से संवाद में मराठी विभाग प्रमुख डॉ. गजानन बनसोड ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर ने की. संचालन डॉ. वी. पी. शेकोकार ने किया. आभार प्रा. श्रीरंग देशमुख ने माना. कार्यक्रम के आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अमित इंगले, डॉ. अंजू खेडकर ने सहयोग किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ ग्रंथपाल डॉ. विशाल शेखावत, गोपाल ठाकुर, अनिल मेश्राम, अनिल मोरे, रवि रामचवरे, राजेश परमार ने सहयोग किया.

Back to top button