अमरावतीमहाराष्ट्र

झुलेलाल जयंती पर रेडिमेड थोक बाजार रहेगा बंद

अमरावती /दि. 6 – सिंधी समाज के आराध्य देव साई झुलेलाल महाराज की जयंती गुरुवार 10 अप्रैल को है. इस जयंती के अवसर पर शहर के बिझीलैंड, सीटीलैंड, ड्रिमलैंड तथा नगमा फ्रॉक मेन्युफेक्चरिंग होलसेल मार्केट पूरा दिन बंद रखा जाएगा. जबकि इसी मार्केट का रिटेल व्यवसाय अपरान्ह 4 बजे से बंद रखा जाएगा.
शुक्रवार 5 अप्रैल को बिझीलैंड, सीटीलैंड, ड्रिमलैंड व नगमा फ्रॉक मेन्युफेक्चरिंग की कोअर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में बिझीलैंड के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सीटीलैंड मुकेश हरवानी, ड्रीमलैंड के वासुदेव क्रिष्णानी व नगमा फ्रॉक मेन्युफेक्चरिंग सुनील पमनानी सहित कोअर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे, ऐसी जानकारी सीटीलैंड के अध्यक्ष मुकेश हरवानी ने दी है.

Back to top button