ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का एहसास
नये संसद भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल सांसद नवनीत राणा का कथन
अमरावती/दि.11 – गत रोज दिल्ली में संसद भवन की नई इमारत का ऐतिहासिक भुमिपूजन समारोह संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिल्डा, गृहमंत्री अमीत शाह, उद्योगपति रतन टाटा व बिल्डा, पूर्व राज्यपाल जगदंबिका पाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के साथ इस समारोह में शामिल होने का अवसर मिलना व्यक्तिगत तौर के साथ ही समूचे जिले के लिहाज से बेहद अभिमानास्पद बात है एवं गौरवपूर्ण एहसास है. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया.
ज्ञात रहे कि, गत रोज देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन की पुरानी इमारत से लगकर ही नई इमारत का भुमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ. इस समय सभी धर्मों के धर्मगुरूओं की उपस्थिति में सर्वधर्मिय प्रार्थना का पठन किया गया. इस महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक समारोह में देश के चुनिंदा 25 नेताओं को ही आमंत्रित किया गया था. और इन अतिविशिष्ट 25 गणमान्यों में अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा का भी समावेश था. यह निश्चित रूप से अमरावती जिले के लिए गौरवपूर्ण बात कही जा सकती है. इस समारोह का प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण मिलने के बाद इस आयोजन में शामिल होने हेतु सांसद नवनीत राणा बुधवार 9 दिसंबर को दिल्ली पहुंची और अपरान्ह 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन हुआ. इस आयोजन में शामिल होने के बाद सांसद नवनीत राणा ने इसे एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण पल बताते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा.