अमरावती

एहसास करे नेत्रहीन का दर्द व्याख्यानमाला का आयोजन

लायन्स क्लब व हरिना नेत्रदान समिति का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – स्थानीय समाधान नगर स्थित हरिना नेत्रदान समिति द्बारा आयोजित नेत्रदान दिवस पर एहसास करे. नेत्रहीन का दर्द एक व्याख्यानमाला का आयोजन सुबह 10 बजे आयोजित किया गया. जिसमें लायंस क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी व लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्राईड एवं हरिना नेत्रदान समिति का समावेश था.
लायन्स इंद्रपुरी व लायन्स प्राईड के सदस्यों द्बारा नेत्रदान दिवस पर नेत्रदान का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर व्याख्यान माला कार्यक्रम में डॉक्टरों द्बारा आंखों व मोतीयाबिंदू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई. सभी उपस्थित मान्यवरों ने अपनी-अपनी समिति के मनोज राठी, चंद्रकांत पोपट लायन्स इंद्रपुरी अध्यक्ष अजय लुल्ला, लायन्स प्राईड अध्यक्ष रविन्द्र उघडे, इंजी विलास साखरे, ला. रतन शर्मा, प्रविण मानेकर, राजकुमार मनोज, संजय तिवारी, लप्पी जाजोदीया, सुरेश वसानी, मनीष सावला, इत्यादी लायन्स व समिति के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लायन्स प्राईड के अध्यक्ष रविन्द्र उघडे व आभार प्रदर्शन लायन्स इंद्रपुरी अध्यक्ष अजय लुल्ला ने व समिति की ओर से आभार चंद्रकांत पोपट ने व्यक्त किया.

Back to top button