अमरावती

विद्रोही कवि प्रवीण कांबले समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.27- शब्दास्त्र विचार मंच के प्रमुख, आलोचक, लेखक, विद्रोही प्रवीण कांबले को लाँग मार्च के प्रणेता जोगेंद्र कवाडे के हाथों समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मदत संस्था 20 वर्षो से सामाजिक, साहित्यीक, धार्मिक एवं शैक्षणिक कार्यो में अग्रणी रही है. यह पुरस्कार 26 दिसंबर को प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राधिकाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक गिरीश पांडव ने की. मुख्य अतिथि के रुप में लाँग मार्च पायनियर जोगेंद्र कवाडे, प्रो. जावडे, मदत सोशल सोसायटी नागपुर के टी. लोटाने, सिद्धार्थ गजभिए, अरुण फुलझेले, ईश्वर मेश्राम, नरेश खडसे, अरुण साखरकर, सुभाष भोयर, दिनेश वाघमारे उपस्थित थे. अतिथियों की उपस्थिति में शॉल, संविधान की प्रतियां, दुपट्टा और बैच प्रवीण कांबले को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में साहित्यीक भाग्यश्री गाडगे, प्रो. पंचशील नकाशे, टी.एफ. दहिवाडे, डॉ. नंदकिशोर दामोधरे, पद्माकर मंडवधरे, सुजाता पुरी, संगीता थलाल, मंगला मेश्राम, पद्मा घरदे, दिलीप शापमोहन, प्रतीक्षा मांडवाकर, प्रणेति शेंडे, ठवरे गुरुजी, देवीलाल रोराले, रेखा राउत, पायल भुसाठे, सुनीता मेश्राम, एन. डोंगरे, एम.बी. बागडे, आकाश कांबले, शुभम भाटकर, रचना कांबले, अविनाश गोंडाने, प्रेरणा पांडे, रत्ना मनवारे, रवींद्र घुगरे, पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम, कला फाउंडेशन के प्रशांत दामले, चरणदास नंदगवली, दिशांत कांबले, अर्पणा नंदगवली, कल्याणी गजभिये, विष्णु बांगर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button