विदर्भ के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में बगावत!
युति व आघाडी का बढा सिरदर्द, अकोला में वंचित के प्रत्याशी ने कदम वापिस खींचे
अमरावती/दि.5 – विदर्भ में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छी खासी बगावत हुई. जिसे शांत करने हेतु नेताओं ने अंतिम क्षण तक प्रयास किये. जिसके चलते कुछ स्थानों पर ऐसे प्रयासों को सफलता भी मिली. वहीं कई स्थानों पर बगावत को टाला नहीं जा सका. जिसके चलते महायुति में कुछ स्थानों के लिए भाजपा और अजीत पवार गुट वाली राकांपा तथा महाविकास आघाडी ने कुछ स्थानों पर ठाकरे गुट वाली शिवसेना व कांग्रेस में एक दूसरे के खिलाफ बगावत हुई है. बगावत करने वाले प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायकों का समावेश है. वहीं अकोला पश्चिम में वंचित बहुजन आघाडी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. जिशान हुसैन ने ऐन समय पर अपना नामांकन वापिस लेते हुए पार्टी को जोरदार झटका दिया. कुल मिलाकर विदर्भ में 18 स्थानों पर महायुति व महाविकास आघाडी में बगावत होने की जानकारी सामने आयी है.
महाविकास आघाडी में सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा में बाधा बनने वाले रामटेकनिर्वाचन क्षेत्र मेें उद्धव सेना के प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस नेता राजेंद्र मुलक ने अपनी दावेदारी को कायम रखा है. जो बैट चुनावी चिन्ह लेकर मैदान में है. उधर गडचिरोली जिले की अहेरी सीट पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रत्याशी व मौजूदा मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के खिलाफ भाजपा के बागी प्रत्याशी अंबरिशराव आत्राम ने अपनी दावेदारी कायम रखी है. पूर्व नागपुर में भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कृष्णा खोपडे के खिलाफ अजीत पवार गुट की आभा पाण्डेय ने बगावत की है. वहीं काटोल में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख के खिलाफ कांगे्रस के दिवंगत नेता डॉ. श्रीकांत जिचकार के बेटे याज्ञवल्क्य जिचकार ने अपनी दावेदारी ठोंक रखी है. बुलढाणा में शिंदे गुट के प्रत्याशी व मौजूदा विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ बगावत करने वाले भाजपा नेता व पूर्व विधायक विजयराज शिंदे ने अपना नामांकन पीछे ले लिया. जिसके चलते विधायक गायकवाड के बेटे कुणाल गायकवाड द्वारा चिखली में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की गई बगावत को भी शांत करने में सफलता मिली और कुणाल गायकवाड ने अपना नामांकन पीछे ले लिया.
* राणा के खिलाफ भाजपा में बगावत
अमरावती जिले के बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति की ओर से प्रत्याशी बनाये गये निर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ भाजपा नेता तुषार भारतीय ने बगावत की है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विधायक रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का चुनाव लडा था और भाजपा ने महायुति का घटकदल होने के नाते विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए बडनेरा सीट को छोडा था. इसी तरह दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी अभिजीत अडसूल के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने बगावत की है. जिन्हें युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है.
* चुनावी मैदान में रहने वाले प्रमुख बागी प्रत्याशी
अमरावती – पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता (भाजपा)
बडनेरा – तुषार भारतीय (भाजपा) व प्रीति बंड (ठाकरे गुट)
रिसोड – पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद अनंतराव देशमुख
रामटेक – राजेंद्र मुलक (कांग्रेस)
अहेरी – अंबरिश आत्राम (भाजपा)
हिंगणघाट – राजू तिमांडे (शरद पवार गुट)
आरमोरी – पूर्व विधायक आनंद गेडाम (कांग्रेस)
काटोल – याज्ञवल्क्य जिचकार (कांग्रेस)
नागपुर पूर्व – आभा पाण्डेय (अजीत पवार गुट)
चंद्रपुर – ब्रजभूषण पाझारे (भाजपा)
वरोरा – डॉ. चेतन कुटेमाटे (कांग्रेस) व मुकेश जिवतोडे (ठाकरे गुट)
बल्हारपुर – डॉ. अभिलाषा गावतुरे (कांग्रेस) व प्रकाश पाटिल मारकवार (कांगे्रस)
अर्जुनी मोरगांव – अजय लांजेवार (कांग्रेस)
देवरी आमगाव – शंकर मडावी (भाजपा)
नागपुर मध्य – रमेश पुणेकर (कांग्रेस)
साकोली – सोमदत्त कारंजेकर (भाजपा)
तुमसर – अनिल बावनकर (शरद पवार गुट)
भंडारा – नरेंद्र पहाडे (ठाकरे गुट)
* नामांकन वापिस लेने वाले प्रमुख प्रत्याशी
मेलघाट – पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर (भाजपा)
अचलपुर – अक्षरा लहाने व नंदकिशोर वासनकर (भाजपा)
दर्यापुर – गुणवंत देवपारे व रामेश्वर अभ्यंकर (कांग्रेस)
अकोला पूर्व – डॉ. सुभाष कोरपे (कांग्रेस)
अकोला पश्चिम – डॉ. जिशान हुसैन (वंचित)
मूर्तिजापुर – महादेव गवले (ठाकरे गुट) व पुष्पा इंगले (वंचित)
कारंजा – देवानंद पवार (कांग्रेस)
आर्वी – मौजूदा विधायक दादाराव केचे (भाजपा)
बुलढाणा – पूर्व विधायक विजयराज शिंदे (भाजपा)
चिखली – कुणाल गायकवाड (भाजपा)
मलकापुर – हरिश रावल (भाजपा)
उमरेड – पूर्व विधायक राजू पारवे (शिंदे गुट)
यवतमाल – संदीप बाजोरिया (मविआ)
आर्णी – डॉ. विष्णु उकंडे (महायुति)
पुसद – ययाति नाईक
गडचिरोली – पूर्व भाजपा विधायक खोली
राजूरा – पूर्व विधायक एड. संजय धोटे (भाजपा) व सुदर्शन निमकर
बल्हारपुर – संदीप गिरे (ठाकरे गुट)
देवरी – विधायक सहेसराम कोरेटी (मविआ)
* किस जिले से कितने प्रत्याशी मैदान में?
अमरावती 160
अकोला 70
यवतमाल 102
वाशिम 62
बुलढाणा 115
वर्धा 60
नागपुर 217
चंद्रपुर 93
गोंदिया 64
गडचिरोली 29
भंडारा 50