बगावत समर्थकों को मनपा चुनाव में नहीं मिलेंगे टिकट
पार्टी कर रही एक-एक के नाम को शार्ट लिस्ट
* बागियों की रैलियों के फोटो-वीडियो देखे जा रहे
* बूथ निहाय वोटों को भी छांटा जा रहा
अमरावती/दि.16- राज्य में विधानसभा चुनाव पश्चात महायुति के सरकार के बनने और गत रोज मंत्रिमंडल का विस्तार होने के दौरान भाजपा द्वारा जिस तरह के तल्ख तेवर अपनाए गये है. उसे देखते हुए अब एक बार स्पष्ट हो गई है कि, भाजपा किसी भी तरह के समझौते के मुड में नहीं है. बल्कि अपनी शर्तों पर आगे बढने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अब सभी की निगाहे इस बात की ओर टीकी हुई है कि, मनपा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा किस तरह की रणनीति पर अमल किया जाता है. इसे लेकर एक बेहद रोचक जानकारीे सामने आयी है. जिसके मुताबिक विधानसभा चुनाव के समय जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ बगावत की, या बागी प्रत्याशियों के पक्ष में काम किया, ऐसे लोगों को सबक सिखाने हेतु पार्टी द्वारा उनके मनपा चुनाव में टिकट काट देने का निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के समय अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था. साथ ही दोनों नेताओं की दावेदारी का पार्टी के कई पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए उनके पक्ष में जमकर काम भी किया था. हालांकि इसके बावजूद दोनों निर्वाचन क्षेत्र में महायुति प्रत्याशियों की ही जीत हुई थी. जिसके बाद अब भाजपा द्वारा बागियों और उनके समर्थकों से निपटने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. जिसके तहत बागी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान निकाली गई रैलियों के सभी फोटो व वीडियो देखते हुए उसमें दिखाई दे रहे पार्टी पदाधिकारियों के नामों की लिस्ट बनाई जा रही है. इसके अलावा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में महायुति प्रत्याशी व बागी प्रत्याशियों को बूथ निहाय मिले वोटों की गणना व तुलना भी की जा रही है. जिसके आधार पर जिन लोगों के टिकट काटने है, उनके नामों को शार्ट लिस्ट भी किया जा रहा है. यह तमाम काम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर किये जा रहे है.
ज्ञात रहे कि, आगामी फरवरी-मार्च माह के दौरान अमरावती महानगरपालिका के चुनाव होना अपेक्षित है. जिसके चलते विधानसभा चुनाव निपटते समय पार्टी के कई पदाधिकारी मनपा चुनाव की तैयारियों में जुट गये है. साथ ही पार्टी नेतृत्व द्वारा भी मनपा चुनाव की तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत किन्हें टिकट की दावेदारी वाली लिस्ट में रखना है और किनके टिकट काटने है. इसकी सूची अभी से तैयार की जा रही है. जिसके चलते विधानसभा चुनाव के समय पार्टी विरोधी की भूमिका अपनाने वाले पदाधिकारियों में अच्छा खासा हडकंप देखा जा रहा है.