अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शूट करने की धमकी मिली – कदम

बडनेरा सीट के प्रत्याशी की बिगडी तबियत

* नितिन कदम डॉ. बागडे के अस्पताल में भर्ती
अमरावती/दि. 19 – बडनेरा विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नितिन कदम को गत तीन दिनों से धमकियां मिल रही थी. जिसके कारण उनकी तबियत बिगड गई और उन्हें आज कल्याण नगर में डॉ. बागडे अस्पताल में दाखिल किया गया है. नितिन कदम ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. जिसमें आरोप लगाया कि, उन्हें प्रचार बंद कर देने और शांत रहने का दबाव डालते हुए अन्यथा शूट कर देने की धमकी गत तीन दिनों से मिल रही थी.
* रैली की रद्द
नितिन कदम के करीबियों ने बताया कि, चुनाव का नामांकन भरने के बाद से लगातार फॉर्म पीछे लेने के लिए फोनफान आ रहे थे. फिर प्रचार नहीं करने और शांत बैठने कहा गया था. धमकियों की वजह से सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन की रैली रद्द किए जाने की जानकारी कदम के पुत्र प्रवेश कदम ने दी. उन्होंने बताया कि, पिता को स्वास्थ बिगड जाने से डॉ. बागडे के अस्पताल में आईसीयू में दाखिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि, कदम ने ट्रंपेट निशानी लेकर जोरदार प्रचार शुरु किया था. वे संकल्प शेतकरी संगठन के सर्वेसर्वा है. कदम ने वीडियो जारी कर लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की है.

Back to top button